Different Types Of Applications In Hindi | Application kaise Likhen

नमस्कार मित्रों हमारे इस आर्टिक्ल में आपका स्वागत है। आज में आपको इस आर्टिक्ल की सहायता से कुछ आवेदन पत्र (Applications) बताऊंगा जो आप किसी से भी छुट्टी लेने के लिए काम में ले सकते हैं।

यह सभीब आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में बोहोत ही सरल तरीके से लिखे गए है जिससे की आप इसे आसानी से समझ सकें।

Note- इनमें सभी आवेदन पत्र में मैंने एसे ही कोई भी दिनाक एवं स्कूल ओर संस्था का नाम लिखा है, आप जिस भी स्कूल/कंपनी में है उसका नाम लिखें ओर दिनाक भी अपनी लिखें।

Application for leave to the Principal in case of urgent work / जरूरी काम होने पर प्रधानाचार्य जी को छुट्टी की अर्जी

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
डी॰ए॰वी स्कूल,
दिल्ली।

विषय:- जरूरी काम होने पर छुट्टी की अर्जी
महोदय,
सविनया निवेदन है की में आपे स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता हूँ। मुझे आज घर पर बहुत ही ज्रोरी काम है जिस कारण में आज स्कूल में हाजिर नहीं हो सकता।
इसलिए आपसे निवेदन है की मुझे 1 दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपया होगी।

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
दिनांक –

Application for leave to Principal on Fever / बुखार होने पर प्रधानाचार्य को छुट्टी की अर्जी

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
दिली।

विषय- बुखार होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र,
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि कल रात से मुझे तेज बुखार आ रहा हैं। डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन के लिए घर पर ही रह कर आराम करने की सलाह दी हैं. अतः में दिनाँक 21/7/20 से 23/7/20 तक विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। कृपया मेरे अवकाश का आवेदन स्वीकृत करने की कृपा करे आपकी अति कृपया होगी।

धन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी छात्र
आनंद सिंह
अनुक्रमांक
दिनांक

Letter to Principal for the concession of fees / फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
डी॰ए॰वी स्कूल,
दिल्ली।

विषय: फीस माफ़ी के लिए आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है, उनकी पढ़ाई-लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर है।
मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है। अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं आगे की पढ़ाई कर सकूं। आपकी अति कृपया होगी।

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा
अनुक्रमांक
दिनाक

Leave Application for marriage / शादी के लिए Office या School से छुट्टी की अर्जी

सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
बजाज फ़ाइनेंस,
दिल्ली

विषय :- दी होने के 7 दिनों की छुट्टी हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। में आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे मेरे चहेरे भाई की शादी में जाना है जो की इसी माह की 26 तारीक को राखी गयी है। बड़ा भाई होने के नाते मुझे शादी की सभी जिम्मेवारीस्ंभाल्नि है, इस कारण मुझे 7 दिन की छुट्टी चाहिए। अतः मुझे 21/7/20 से 28.7.20 तक छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा के लिए आभारी रहूँगा।

धन्यवाद
आपका विश्वासी ।
नाम
पद
दिनांक –

तो दोस्तों यह है वो आवेदन पत्र (Applications) जो ढूंढते हुए आप यहा आए थे। में आशा करता हूँ की आप् जो application ढूंढ रहे थे वो आपको मिल गयी होगी और अगर आपको ओर किसी चीज के लिए application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताइएगा।

Leave a Comment